आज की ताजा खबर

काशीराम कॉलोनी की बस्ती-बस्ती में घर-घर जाकर कुंडी खटखटा कर मतदाताओं को किया जागरूक

top-news top-news

कानपुर गोविंदनगर विधानसभा अंतर्गत अपने बूथ न.-24 प्रवास अंतर्गत काशीराम कॉलोनी में बस्ती-बस्ती जाकर, घरों की कुंडी खटखटाकर तथा हर दुकान हर मकान,जा-जाकर,मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए,आम जन को,जागरूक किया।और फॉर्म देकर अपील किया कि अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा ले और चेक करवा ले।संभवत आपका नाम मतदाता सूची से कट गया है।विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने बताया कि अपनी पूरी विधानसभा में जहां 01 लाख वोट कटे हैं और 34 हजार वोट SIR अंतर्गत,फॉर्म भरने के बाद भी, विगत प्रकाशित हुई मतदाता सूची में नाम कट गए हैं।इसके लिए लोगों को जागरूक किया। और उनसे कहा कि घर बैठे यह मत सोचिए कि, आपका नाम मतदाता सूची में है।अन्यथा वह 34000 लोग कौन है ? जिन्होंने फार्म तो भरा है, और सोच रहे हैं कि मेरा नाम मतदाता सूची में है, परंतु उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, कट गया है।इसके लिए घर-घर जाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं और जनता से अपील कर रहे हैं कि अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य देख ले। यह सोच कर ना बैठे कि हमने एसआईआर फॉर्म भर दिया है तो मतदाता सूची में मेरा नाम होगा ही होगा। इस भूल में न रहकर, मतदाता सूची को आवश्यक जांच लें। जिससे हमें आगे किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।क्योंकि यदि ऐसी संभावना बनी कि,जब यह आधार कार्ड का कोई आधार नहीं होगा,तब यह वोटर आईडी कार्ड हमारे लिए महत्वपूर्ण आइडेंटिटी के रूप में साबित होगा। इसलिए हमें अभी से जागरूक होकर अपना नाम अवश्य चेक कर लेना चाहिए।उक्त भ्रमण कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी, मंडल अध्यक्ष दीपक शुक्ला, अजय शुक्ला,सुमित सरोज, अशोक दद्दा, धीरज कुमार, धीरज सोनकर,धर्मेंद्र, अश्वनी तिवारी, रागेन्द्र वर्मा, शिवम् सिंह, अंजीनीश सिंह, आदित्य वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *