आज की ताजा खबर

युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा की आत्महत्या

top-news

पुरवा-उन्नाव। दिल्ली से कमाकर घर लौटे 30 वर्षीय युवक ने बीतीरात घर के अंदर कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया। 
क्षेत्र के गांव मुरैता प्राचीन निवासी जंगली का 30 वर्षीय बेटा परिवार के साथ दिल्ली में रह रहा था। जहां आटो रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। रविवार दोपहर वह दिल्ली से गांव आया था। जहां रात में अपने कमरे में लेट गया था। सोमवार सुबह पिता जंगली बेटे को उठाने अंदर पहुंचे तो संदीप को छत पर लगे पंखे में साड़ी के सहारे लटका देख होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुला जांचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पिता जंगली ने बताया कि बेटा संदीप को परेशानी नहीं थी। यह कदम क्यूं उठा लिया इसकी जानकारी नहीं है। संदीप की मौत से मां रामकली, भाई शुभम, विकास बेहाल रहे। कोतवाली प्रभारी अमरनाथ यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *