आज की ताजा खबर

तेंदुए की दस्तक, नीलगाय के बच्चे का शिकार मिलने से दहशत

top-news

रामनगर (बाराबंकी)। क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में बीते दिनों से तेंदुए की मौजूदगी की सूचनाओं ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। अलग-अलग गांवों के कई निवासियों ने रात्रि समय खेतों और सड़क के आसपास संदिग्ध बड़े वन्यजीव की आवाजाही देखने का दावा किया है। इससे ग्रामीणों में भय और बेचैनी का माहौल बना हुआ है।
 ग्रामीणों ने कई बार देखे जाने की पुष्टि की 
बहलोलपुर के पास सड़क से गुजर रहे ट्रक चालक नन्हूउ पुत्र रामसमुझ ने बताया कि उन्होंने देर रात तेंदुए को सड़क पार करते देखा था।इसी तरह गांव निवासी सोनू पुत्र बिहारी ने भी दावा किया कि उन्होंने गन्ने के खेत की ओर जाते हुए तेंदुए जैसी आकृति देखी थी। दोनों घटनाओं के बाद इलाके में सतर्कता और बढ़ गई।
नीलगाय के बच्चे का क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप 
शुक्रवार सुबह सरसों के खेत में नीलगाय के छोटे बच्चे का अधखाया शव मिला, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों का कहना है कि यह हमला तेंदुए के होने की आशंका को और पुख्ता करता है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। डिप्टी रेंजर सचिन कुमार ने क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए पैरों के निशानों, खेत की स्थिति और शव के अवशेषों का बारीकी से परीक्षण किया। प्राथमिक जांच में जंगली शिकारी के हमले की आशंका जताई गई है।
रात में बढ़ती वन्य गतिविधियां, वन विभाग अलर्ट)
स्थानीय लोग बताते हैं कि रात के समय ऐसी गतिविधियां बढ़ जाती हैं, जिससे ग्रामीण असहज और भयभीत रहते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए वन विभाग ने भी रात्रिकालीन गश्त को तेज कर दिया है।
 सावधानी बरतने के निर्देश
 डिप्टी रेंजर ने निर्देश दिए की ग्रामीण शाम और रात में खेतों की ओर अकेले न जाएं। बच्चों को घरों के भीतर सुरक्षित रखें। मवेशियों को खुले स्थान की बजाय सुरक्षित बाड़ों में बांधें। किसी भी संदिग्ध हरकत की तुरंत सूचना वन विभाग को दें। वहीं वन विभाग ने आश्वासन दिया है कि क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग जारी रहेगी और तेंदुए की गतिविधि पर नज़र रखने के लिए विशेष टीम तैनात की जाएगी। क्षेत्र के लोग अब भी भय के साए में हैं, जबकि वन विभाग ने स्थिति को नियंत्रण में बनाए रखने के लिए निगरानी और सतर्कता बढ़ा दी है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *