आज की ताजा खबर

कानपुर में सपा की रणनीतिक बैठक — 18 जनवरी को सभी बूथों पर फार्म-6 भरवाए जाएंगे

top-news

समाजवादी पार्टी महानगर की बैठक मंगलवार को सपा अध्यक्ष फ़ज़ल महमूद की अध्यक्षता में नवीन मार्केट, परेड स्थित कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव ‘मिन्टू’ ने किया। बैठक में गोविन्द नगर, सीसामऊ, आर्यनगर, किदवई नगर और कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्षों व जोनल प्रभारियों ने भाग लिया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर के सभी बूथों पर सपा बीएलए, बीएलओ के साथ मिलकर फार्म-6 भरवाने में सहयोग करेंगे। नो-मैपिंग में छूटे हुए करीब 70 हजार मतदाताओं के नामों का भौतिक सत्यापन कर उन्हें मतदाता सूची में शामिल कराया जाएगा।

कैन्ट क्षेत्र में 14,000 फार्म-6 का सत्यापन

फ़ज़ल महमूद ने बताया कि कैन्ट विधानसभा में लगभग 14 हजार नए व छूटे मतदाताओं को फार्म-6 के माध्यम से शामिल कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसी वैध मतदाता का नाम सूची से छूटने नहीं देगी।

फार्म 6, 7, 8, 9 और 10 पर निर्देश

बैठक में फार्म-6 (नया नाम जोड़ने), फार्म-7 (डिलीट), फार्म-8 (संशोधन) व फार्म-9 और 10 की प्रक्रिया पर विस्तृत निर्देश दिए गए। साथ ही ईआरओ द्वारा फार्मों की सूची प्रत्येक सप्ताह राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराने की मांग दोहराई गई।

अधिकारियों के बयान:

फ़ज़ल महमूद ने कहा — “सपा पूर्ण संकल्प के साथ मतदाता सूची को सही कराने में जुटी है, ताकि किसी वैध मतदाता का नाम छूटे नहीं।”

उपस्थित प्रमुख:

बैठक में हाजी फजल महमूद, प्रदेश सचिव के.के. शुक्ला, महासचिव संजय सिंह बंटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू, रजत मिश्रा, जसवेंद्र निषाद, सुधांशु मिश्रा, मो. सारिया, आकाश यादव, मुमताज मंसूरी, वरुण जयसवाल, आसिफ कादरी व हुकुम सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *