आज की ताजा खबर

लखीमपुर: अधिवक्ता संघ चुनाव की तैयारियाँ पूरी, 17 जनवरी को होगा मतदान

top-news

लखीमपुर जिला अधिवक्ता संघ चुनाव की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रहलाद ने गुरुवार को बताया कि विभिन्न पदों के लिए कुल 32 प्रत्याशी मैदान में हैं। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराना उनकी प्राथमिकता है।

कई पदों पर कड़ा मुकाबला

अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार आमने-सामने हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर पाँच और कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। महामंत्री पद के लिए चार तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है।

संयुक्त मंत्री और गवर्निंग काउंसिल पद पर भी दावेदारी

संयुक्त मंत्री पद के लिए आठ प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से तीन का चयन किया जाएगा। गवर्निंग काउंसिल (कनिष्ठ) पद पर पाँच प्रत्याशी हैं, जिनमें से तीन सदस्य निर्वाचित होंगे।

वहीं, गवर्निंग काउंसिल (वरिष्ठ) पद के लिए केवल तीन नामांकन मिले थे। ये प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं। इनकी औपचारिक घोषणा मतगणना के बाद की जाएगी।

17 जनवरी को मतदान, 18 जनवरी को मतगणना

मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतदान 17 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कराया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि शाम 5 बजे तक मतदान स्थल के अंदर मौजूद सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।

मतगणना 18 जनवरी 2026 (रविवार) को सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी और अंतिम परिणाम घोषित होने तक जारी रहेगी। मुख्य चुनाव अधिकारी ने सभी अधिवक्ताओं से शांतिपूर्वक चुनाव प्रक्रिया में सहयोग करने की अपील की है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *