आज की ताजा खबर

औरैया में गोलीकांड का खुलासा, तीन वांछित आरोपी गिरफ्तार

top-news top-news

औरैया: अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत औरैया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली औरैया, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने गोलीकांड में वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में ऋषभ गौतम उर्फ बादशाह, ध्रुव सक्सेना और रवि गुप्ता उर्फ टनटन शामिल हैं जिन्हें थाना कोतवाली औरैया क्षेत्र के कखावतू मोड़ से पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक स्कूटी तथा घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है।

घटना की जानकारी

सदर कोतवाली में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने बताया कि 10 जनवरी को डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि दिबियापुर नहर पुलिया के पास एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायल आशुतोष तिवारी पुत्र स्व. राजकुमार तिवारी निवासी करमपुर को अस्पताल भेजा तथा घटना का निरीक्षण किया।

घायल की तहरीर पर थाना कोतवाली औरैया में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के शीघ्र खुलासे के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया।

कैसे हुआ खुलासा

विवेचना के दौरान संयुक्त पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि गोलीकांड में शामिल आरोपी कखावतू मोड़ के पास मौजूद हैं। सूचना के बाद तत्काल दबिश देकर तीनों अभियुक्तों को दबोच लिया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि करीब डेढ़ माह पूर्व ग्राम करमपुर में आशुतोष तिवारी के साथ मारपीट हुई थी, जिसमें रवि गुप्ता घायल हुआ था। इसी रंजिश में 10 जनवरी को आरोपियों ने आशुतोष का पीछा किया और दिबियापुर नहर पुलिया के पास उसकी कार रोककर तीन फायर किए। दो गोलियां कार में जबकि एक गोली आशुतोष तिवारी को लगी, जिसके बाद आरोपी फरार हो गए।

आपराधिक इतिहास

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है और इनके खिलाफ पूर्व में भी विभिन्न मामलों में कार्रवाई की जा चुकी है।

पुलिस टीम

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह, उपनिरीक्षक जाकिर हुसैन, उपनिरीक्षक राममनोज द्विवेदी सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *