आज की ताजा खबर

इटावा में बार काउंसिल चुनाव: पहले दिन शांतिपूर्ण मतदान, अब दूसरे चरण पर निगाहें

top-news top-news

इटावा। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव को लेकर इटावा कचहरी परिसर पूरी तरह चुनावी रंग में नजर आया। पहले दिन मतदान प्रतिशत भले ही अपेक्षाकृत कम रहा, लेकिन अधिवक्ताओं में उत्साह और सरगर्मी साफ दिखाई दी। शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए पहले चरण के बाद अब सबकी निगाहें दूसरे दिन के मतदान पर टिकी हैं।

चुनाव के तहत पहले दिन कुल 1296 पंजीकृत अधिवक्ताओं में से 476 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोटिंग प्रतिशत कम होने के बावजूद सुबह से शाम तक परिसर में चुनावी हलचल जारी रही। उम्मीदवारों और उनके समर्थकों ने अधिवक्ताओं से संपर्क कर अपने पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया।

कचहरी के गलियारों से लेकर चाय की दुकानों तक चुनाव को लेकर पूरे दिन चर्चाएं होती रहीं। चुनावी विश्लेषकों का मानना है कि पहले दिन के मतदान से किसी भी प्रत्याशी की स्थिति स्पष्ट नहीं होती, जबकि असली समीकरण दूसरे दिन के मतदान के बाद ही सामने आएंगे।

कुल मिलाकर बार काउंसिल चुनाव ने इटावा कचहरी को लोकतांत्रिक उत्सव में बदल दिया है और निर्णायक मतदान को लेकर अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *