आज की ताजा खबर

इटावा में चोर गैंग का गेम ओवर, इकदिल पुलिस ने 7 बदमाश किया बेनकाब

top-news

इटावा। थाना इकदिल पुलिस ने अंतरजनपदीय सक्रिय ट्रांसफार्मर चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध असलहे, जिंदा कारतूस, ट्रांसफार्मर चोरी के पार्ट्स, औजार, छह मोबाइल फोन, एक कार और चार हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में की गई।

ग्वालियर बाईपास स्थित ढाबे के सामने लगे ट्रांसफार्मर के पार्ट्स चोरी होने की घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। इसी सिलसिले में बीती रात पान कुंवर स्कूल के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया गया। चालक के भागने की कोशिश पर पुलिस ने घेराबंदी कर कार सवार सात आरोपियों को दबोच लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने इटावा के साथ-साथ आगरा जनपद में भी ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की गंभीर धाराओं और आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *