आज की ताजा खबर

चादर में शव रखकर बनाई गठरी , स्कूटी से लाकर सुशान्त गोल्फ सिटी इलाके में झाड़ियों के बीच जलाया

top-news

गोसाईगंज/,लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने बीते 9 जनवरी को इलाके में हत्या कर फेके गए शव की शिनाख्त के बाद दो हत्यारोपितो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस घटना मE साथ देने वाले आरोपित की मां व दोस्त अब भी फरार है। जिनकी पुलिस तलाश में जुटी है। इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए गिरफ्त में आये 2 आरोपियों को जेल भेज दिया।  पूछताछ के दौरान आरोपितों ने पुलिस को बताया कि पहले साथ मे शराब पी, नशे में लड़ाई हो गई जिस दौरान उसके सर पर गमला मारा गया,जब वह जमीन पर गिर गया तो किचन के चाकू से गला रेत दिया। जब घटना की जानकारी मृतक की मां को हुई तो उन्होंने शव को ठिकाने लगाने के लिए चादर दी और घर से दूर ले जा कर फेंक दिया। शिनाख्त न हो इस लिए जलाया गया।
शव की शिनाख्त में लगी पुलिस की सर्विलांस समेत पांच टीमें को 11 जनवरी को सीसीटीवी जांच के दौरान कामयाबी मिली। जब  दो  व्यक्ति एक स्कूटी पर गठरी लाते हुए दिखाई दिए। उसी दिन शाम के वक्त मृतक के भाई विपिन तिवारी ने मृतक की पहचान सचिन तिवारी निवासी टिकरा जुगराजपुर थाना नगराम  के रूप मे क़ी।  भाई से मिली जानकारी से पुलिस को पता चला को वह अक्सर किसके साथ रहता था। 
पुलिस टीम ने भाई की निशानदेही पर मृतक के दोस्त निहाल बाल्मीकि निवासी नेपालगंज तेलीबाग थाना पीजीआई हाल पता शारदा नगर रजनी खंड थाना आशियाना व करन बाल्मीकि निवासी खान मार्केट खरिका थाना पीजीआई को गिरफ्तार  किया। 
पुलिस ने बताया कि आरोपित निहाल ने पूछतांछ में बताया कि पहले शराब मंगवाया साथ मे शराब पी फिर दोस्त विनय से शराब और लाने को लेकर झगड़ा किया। बात नशे में मार पीट तक पहुंच गई। मारपीट के दौरान दोस्त को बचाने के चक्कर मे उंसके सर पर गमला मारा जिससे वह जमीन पर गिर गया। फिर उसने पैर पकड़ लिया जिसके बाद विनय ने किचन से चाकू लाकर गला काट दिया।  घटना की जानकारी जब निहाल की मां को हुई तो उसने चादर व पॉलिथीन दी और शव को हटाने को बोला। निहाल ने अपने ममेरे भाई करन से स्कूटी मंगवाई और उसे चादर की गठरी में बांध कर स्कूटी से सुशांत गोल्फ सिटी के भागीरथी एनक्लेव के पास झाड़ियों तक लेकर आए। फिर झाड़ियों में पेट्रोल डाल कर जलाने का प्रयास किया। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड में प्रयुक्त चाकू, घटना में इस्तेमाल स्कूटी और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *