आज की ताजा खबर

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश की भागीदारी पर संशय बना हुआ है।

top-news

7 फरवरी से भारत में शुरू होने वाले ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए अपने मैच भारत से बाहर कराने की मांग की थी, जिसे ICC ने खारिज कर दिया। इसके बाद ICC ने बांग्लादेश को 21 जनवरी तक यह स्पष्ट करने का अल्टीमेटम दिया कि वह टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा या नहीं।

विवाद IPL 2026 से पहले मुस्तफिजुर रहमान को KKR से रिलीज किए जाने और उसके बाद बांग्लादेश में IPL प्रसारण पर रोक से और गहरा गया। बांग्लादेश सरकार ने साफ कहा है कि वह BCCI के दबाव में कोई फैसला नहीं लेगी। यदि बांग्लादेश टूर्नामेंट से हटता है तो उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया जा सकता है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *