आज की ताजा खबर

औरैया में सहायल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी के दो वांछित आरोपी गिरफ्तार

top-news top-news

औरैया। जिले में अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना सहायल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया कीमती सामान बरामद किया है।

पुलिस प्रेस-नोट के अनुसार, यह कार्रवाई श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक भारती के नेतृत्व में की गई। निरीक्षण अपर पुलिस अधीक्षक औरैया आलोक मिश्रा एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा किया गया।

20 जनवरी 2026 को थाना सहायल पुलिस टीम ने मुकदमा संख्या 06/2026 धारा 303(2) बीएनएस में वांछित आरोपी अजीत सिंह यादव पुत्र जहान सिंह एवं रोहित उर्फ मुच्छड़ को सौथरा तिराहा के पास से पकड़ लिया।

बरामद सामान

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया—

- फील्ड मार्शल इंजन 5 HP
- एक हेड 8 HP
- एक पंखा 8 HP (वर्ना कंपनी)

भी बरामद किया।

आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार अभियुक्तों में—

अजीत कुमार उर्फ ज्ञान सिंह निवासी ग्राम किशोरपुर, थाना बरौर (कानपुर देहात), हाल निवासी दिबियापुर
रोहित कुमार उर्फ मुच्छड़ निवासी ग्राम रोशनपुर थाना अयाना, हाल निवासी दिबियापुर शामिल हैं।

कौन सी टीम ने की गिरफ्तारी

यह कार्रवाई—

 उप निरीक्षक राजीव कुमार सिंह
 कांस्टेबल सुधीर कुमार
 कांस्टेबल प्रदीप कुमार वर्मा

की टीम द्वारा की गई।

पुलिस ने दोनों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। पुलिस अधीक्षक औरैया ने टीम की सराहना करते हुए अपराधियों के विरुद्ध सख्ती जारी रखने के निर्देश दिए।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *