आज की ताजा खबर

जलालाबाद नगर पालिका द्वारा लगाए गए टैक्स वृद्धि का विरोध, जनता ने किया घेराव

top-news

शाहजहाँपुर। नगर पालिका जलालाबाद द्वारा भवनकर और जलकर में भारी वृद्धि के खिलाफ नाराज जनता ने सोमवार को कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने बिना जनसहमति नए टैक्स लगाने का आरोप लगाते हुए तत्काल वापसी की मांग की। अधिशासी अधिकारी (ईओ) एच एन उपाध्याय से नोकझोंक हुई, जिसमें चेयरमैन शकील अहमद खान भी मौजूद रहे।ईओ ने आपत्तियां दर्ज करने का आश्वासन दिया, उन्होंने बताया कि पुराने मानक के अनुसार वसूली जारी रहेगी और नए मानक की वसूली स्थगित की जाती है बोर्ड की बैठक के बाद जो भी निर्णय होगा उसे हिसाब से की जाएगी
हाल ही में जारी उत्तर प्रदेश शासन की अधिसूचना का कथित उल्लंघन कर टैक्स लगाए गए हैं। भाजपा प्रत्याशी रहे मनमोहन द्विवेदी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें गजट प्रकाशन, स्वनिर्धारण प्रपत्र, संपत्ति वर्गीकरण और कर दरों के प्रकाशन पर सवाल उठाए गए।ज्ञापन में कहा गया कि नगर की अधिकांश सड़कें 4 मीटर चौड़ी हैं, जबकि अधिसूचना 9 मीटर से कम का उल्लेख नहीं करती। ईओ से एक सप्ताह में बिंदुवार लिखित जवाब मांगा गया, वरना उच्च न्यायालय में मुकदमा होगा। जानकारी के अनुसार 14-29 जनवरी तक चल रहे टैक्स वसूली कैंप के बीच यह रोष बढ़ गया. भारो टैक्स की रसीदे देखकर जनता भड़क गयी.
नगर पालिका का घरों करने वालों में प्रमुख रूप से गौरव प्रताप राघव, राकेश चंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट, गोपाल द्विवेदी, कृष्ण गोपाल अवस्थी सुरेश जसमाना, गृजेश कटियार सभासद. रजत शर्मा सभासद आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *