आज की ताजा खबर

बेटी का होना बड़े सौभाग्य की बात- डॉ बबीता सिंह चौहान

top-news

अमेठी। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष (राज्य मंत्री स्तर) डॉ बबीता सिंह चौहान ने जिला अस्पताल गौरीगंज का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल परिसर में आयोजित कन्या जन्मोत्सव, गोद भराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान महिला आयोग की अध्यक्ष ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा 6 माह के बच्चों का प्रथम अन्नप्राशन कराया। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आयोजित कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में नवजात बालिकाओं की माताओं को बेबी किट एवं प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इस अवसर पर डॉ बबीता सिंह चौहान ने उपस्थित महिलाओं से संवाद करते हुए उन्हें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, मिशन शक्ति कार्यक्रम सहित महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महिलाओं और बेटियों के सशक्तिकरण हेतु अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कन्या सुमंगला योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत बेटी के जन्म से ही आर्थिक सहायता मिलनी शुरू हो जाती है, जिससे बेटी की शिक्षा तक की व्यवस्था सरकार द्वारा सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज समाज में बेटी के जन्म पर उत्सव मनाया जा रहा है। “बेटा एक घर को रोशन करता है, जबकि बेटियां दो-दो घरों को रोशन करती हैं।” बेटी होना बहुत सौभाग्य की बात है। महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि पहले महिलाएं स्वयं को असुरक्षित महसूस करती थीं, लेकिन अब सरकार महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि जरूरतमंद लाभार्थियों तक योजनाओं की जानकारी समय पर पहुंचे। इसके उपरांत उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए टीकाकरण कक्ष, एसएनसीयू वार्ड, डायलिसिस वार्ड, आयुष्मान भारत वार्ड एवं ऑपरेशन कक्ष का गहन अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से वार्ता कर उनका हाल-चाल जाना तथा चिकित्सकों को मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बीपी अग्रवाल, उपजिलाधिकारी गौरीगंज प्रीति तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *