आज की ताजा खबर

मकर संक्रांति पर धनुष भंग मेले में उमड़ी भीड़, हाईवे जाम से यातायात ठप

top-news

धौरहरा (खीरी)। मकर संक्रांति के पर्व पर धौरहरा विकासखंड की ग्राम पंचायत गुडरिया में चल रहे पारंपरिक दो सप्ताहीय धनुष भंग मेले ने इस वर्ष भी भारी जनसैलाब आकर्षित किया। गुरुवार दोपहर से शाम तक मेले के समापन चरण में लोगों का ऐसा उत्साह देखने को मिला कि धौरहरा–रेहुआ मार्ग पर हाईवे कई घंटों तक जाम रहा।

बुधवार की शाम आयोजित अनुज भाई के संजीव कार्यक्रम ने दर्शकों की भीड़ को और बढ़ा दिया। गुरुवार को हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं व दर्शकों के चलते दोनों तरफ करीब दो किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गईं। तीखी ठंड में पुलिस व ट्रैफिक टीम को जाम हटाने में मशक्कत करनी पड़ी। इसी दौरान गन्ना सीजन होने के चलते ट्रैक्टर-ट्रॉलियों व गन्ना परिवहन वाहनों को स्थानीय स्तर पर रोकना पड़ा, फिर भी यातायात देर शाम तक प्रभावित रहा।

खेल-तमाशों ने बढ़ाया आकर्षण

मेले में इस वर्ष भी ‘मौत का कुआं’, विशाल झूले और मिनी रेलगाड़ी (मिकी माउस) दर्शकों की पहली पसंद बने। बच्चे, युवा व बुजुर्ग सभी ने रोमांचक झूलों का आनंद उठाया। चाट, समोसे, मिठाई, खिलौने और ऊनी वस्त्रों की दुकानों पर खरीदारी पूरे दिन जारी रही।

अतिरिक्त दिनों का होगा फैसला

मेला समिति के प्रमुख राजेश वर्मा और संयोजक सरोज त्रिवेदी ने बताया कि आयोजन की अनुमति 17 जनवरी तक है, लेकिन अभूतपूर्व भीड़ को देखते हुए कार्यक्रम को एक-दो दिन आगे बढ़ाने पर विचार चल रहा है। समिति ने लोगों से सुरक्षा नियमों का पालन करने व भीड़ में सावधानी बरतने की अपील भी की।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *