आज की ताजा खबर

अज्ञात कारणों से गन्ने की खड़ी फसल में लगी आग, किसान परेशान

top-news

कुशीनगर। बृहस्पतिवार को अचानक अज्ञात कारणों से गन्ने की खड़ी फसल में आग लग गई। आग की लपटें देखते ही देखते तेज़ी से फैल गईं और काफी हिस्सा जलकर खाक हो गया। आग लगते ही खेत मालिक व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पानी व मिट्टी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझी।

ग्रामीणों ने तत्काल अग्निशमन दल व 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दल ने काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गन्ने की फसल को भारी नुकसान हो चुका था।

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय लेखपाल अजय दुबे भी मौके पर पहुंचे और नुकसान का आंकलन किया। खेत मालिक दिनेश कुमार ओझा ने थानाध्यक्ष कसया को तहरीर देकर बताया कि उनकी फसल के अलावा पास की अन्य फसलें भी आग की चपेट में आई हैं।

घटना से किसान परेशान है और मामले की जांच की जा रही है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *