आज की ताजा खबर

साइबर ठगों पर औरैया पुलिस की बड़ी कार्रवाई

top-news top-news

औरैया — साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत औरैया पुलिस ने क्यूआर कोड बनवाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती के नेतृत्व में साइबर थाना टीम द्वारा की गई।

सदर कोतवाली में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अभिषेक भारती ने बताया कि सुशील कुमार निवासी निगड़ा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी परचून की दुकान पर आए अज्ञात युवकों ने फोनपे बॉक्स ठीक करने और नया क्यूआर कोड बनाने का झांसा देकर 2,29,600 रुपये की ठगी कर ली।
मामले में साइबर थाना में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गई।

तकनीकी व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ककोर बंबा के पास से निखिलेश (कानपुर देहात) और गगन कश्यप (कानपुर नगर) को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने इनके कब्जे से:

 75 फोनपे स्कैनर
 16 पेटीएम स्कैनर
 12 भारत पे स्कैनर
 कुल 103 क्यूआर कोड
 3 मोबाइल फोन
 4 फर्जी सिम
 ₹2,29,600 नकद

बरामद किया।

पूछताछ में आरोपियों ने दुकानदारों से बैंकिंग जानकारी हासिल कर यूपीआई ट्रांसफर के माध्यम से रकम निकालने की बात कबूल की

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति को क्यूआर कोड या बैंकिंग जानकारी न दें और ठगी की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *